गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Subramanian Swamy, Arvind Kejriwal, Naxal, BJP MP, Delhi CM
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मार्च 2016 (19:07 IST)

नक्सलवादी हैं अरविन्द केजरीवाल-सुब्रमण्यम स्वामी

Subramanian Swamy
भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें नक्सलवादी करार दिया। स्वामी ने कहा कि केजरीवाल के संबंध राष्ट्रविरोधी तत्वों से हैं।
 
एनएनआई से बातचीत करते हुए स्वामी ने केजरीवाल को फ्रॉड भी बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कभी भी कुछ भी बोल देते हैं। उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पाकिस्तान की आलोचना करती है तो भी केजरीवाल उसका विरोध करते हैं और भाजपा का रुख पाक के प्रति नर्म रहता है तो वह भी केजरीवाल को रास नहीं आता। 
देखें वीडियो-
उल्लेखनीय है कि हाल ही में केजरीवाल ने उत्तराखंड के राजनीतिक संकट को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा था। स्वामी ने कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस हर हाल में भाजपा के खिलाफ रहते हैं।