रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Story of Asaram son Narayan Sai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (17:56 IST)

आसाराम के बेटे नारायण साईं के पाप की कहानी, धर्म के नाम पर करता था अनाचार

आसाराम के बेटे नारायण साईं के पाप की कहानी, धर्म के नाम पर करता था अनाचार - Story of Asaram son Narayan Sai
सूरत की सत्र अदालत ने कथाकार आसाराम के बेटे नारायण साईं को दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है साथ ही 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। नारायण को आश्रम की ही एक लड़की से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया था। जानिए क्या है आसाराम के बेटे नारायण साईं के पाप की कहानी...
 
जानिए क्या है मामला : आसाराम की गिरफ्तारी के बाद दो बहनों ने सूरत के जहांगीरपुरा पुलिस चौकी में आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित बहनों में से छोटी ने नारायण साईं के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा था कि 2002 से 2005 के दौरान नारायण ने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में जो मेडिकल साक्ष्य पेश हुए, उनके आधार पर साबित हो गया कि नारायण साईं ने पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। 
 
बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत के अनुसार, 1997 से 2006 तक अहमदाबाद के आश्रम में आसाराम ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया था। 
 
उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां आसाराम बलात्कार मामले में जेल में बंद है, वहीं उसके बेटे नारायण साईं ने भी काली करतूतों में अपने पिता का खूब साथ निभाया। आसाराम को छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में एक नाबालिग का यौन शोषण करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उसके दो सहयोगियों शिल्पी और शरत को भी 20 साल की सजा सुनाई गई थी। आसाराम इस समय जोधपुर की जेल में बंद है साथ ही कई बार अदालत में जमानत याचिकाएं लगा चुका है, जो कि बार-बार खारिज हो जाती हैं। 
 
2013 में दर्ज दर्ज हुआ था मामला : आसाराम के बेटे और उसकी गंदी हरकतों में बराबर के साझीदार नारायण साईं के खिलाफ पीड़िता ने 6 अक्‍टूबर 2013 को बलात्‍कार का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने नारायण साईं, गंगा, जमुना, हनुमान और अन्य 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 4 दिसंबर 2013 को नारायण, हनुमान और ड्राइवर हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया। तब से नारायण साईं भी जेल में ही है।
 
बड़ा आध्यात्मिक साम्राज्य : 46 साल के नारायण साईं ने भी अपने पिता की तरह आध्यात्मिक साम्रज्य भी खड़ा कर लिया था। दिल्ली, गुजरात समेत राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मुरादाबाद, आगरा, बरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, उझियानी समेत कई जगहों पर उसके 60 से ज्यादा आश्रम हैं।
 
पत्नी ने भी लगाए थे गंभीर आरोप : नारायण साईं की पत्नी जानकी ने भी उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे पति ने हमेशा धर्म के नाम पर ढोंग किया है। उसने आश्रम की एक साधिका से अवैध संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो उसने मुझसे कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहता है।