सोनिया गांधी को लेने विदेश जा रहे हैं राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश में स्वास्थ्य जांच कराने गई अपनी मां तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देखने विदेश रवाना हो रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए विदेश गई हैं और कांग्रेस उपाध्यक्ष उनके पास जा रहे हैं और वे अपनी मां के साथ स्वदेश लौटेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए पिछले सप्ताह विदेश चली गई थीं। उनका इलाज कहां चल रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोनिया गांधी 11 मार्च को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले विदेश चली गई थीं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया था। (वार्ता)