• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Snowfall will continue in Kashmir, Himachal and Uttarakhand
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (09:43 IST)

Weather Updates: कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी रहेगी बर्फबारी, यूपी में छाएगा कोहरा

Kashmir Snowfall
नई दिल्ली। हिमालय के पहाड़ों पर अभी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के अगले 24 घंटों में सक्रिय होने की उम्मीद है जिससे बर्फबारी की संभावना है। 5 और 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 6 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है। यूपी में कोहरा छाया रहेगा।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश की संभावना है जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 5 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके असर से 5 और 6 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 6 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
 
आईएमडी के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन और इससे सटे मन्नार की खाड़ी और श्रीलंका के पश्चिमी तट पर मौजूद है। अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में इसके धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है जबकि इसके असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
कई छिटपुट जगहों पर भारी बरसात भी हो सकती है। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कलेक्टर ने कहा कि भारी बारिश के मद्देनजर जिले के स्कूल और कॉलेज शनिवार को भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही 4 फरवरी को कोमोरिन इलाके में तूफानी हवा (40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने) की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर उत्तरप्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta