• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Smriti Irani, Amethi, Rahul Gandhi,
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (22:21 IST)

स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी के बारे में पूछा ये सवाल तो मिला ऐसा जवाब

Smriti Irani
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन के अमेठी दौरे पर थीं। स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद हैं और वह यहां के लोगों से मिली भी। अपनी इसी दौरे के दौरान वह अमेठी की एक मशहूर लस्सी की दुकान पर पहुंचीं।

स्मृति ईरानी इस दुकान पर वीडियो बना रही थीं, और दुकान के मालिक से सवाल पूछती नजर आईं। स्मृति ईरानी का इसी दुकान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी शेयर किया है।

स्मृति ईरानी अमेठी की मशहूर अशरफी लाल लस्सी कॉर्नर पर गई थीं। यहां वीडियो बनाते हुए उन्होंने पूछा कि आपकी दुकान पर कभी कोई गांधी परिवार से लस्सी पीने आया था? इस पर दुकान के मालिक ने तपाक से जवाब दिया, 'हां, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भी कई लोग आए हैं...इस तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों की भीड़ को भी देखा जा सकता है।