• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Vaccination
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (12:35 IST)

Corona Vaccination में यूपी ने देश में मारी बाजी, 24 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं

कोरोना टीकाकरण के मामले में UP देश में अव्वल, 24 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं | Corona Vaccination
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा चुके उत्तरप्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में देश में अव्वल स्थान पर पहुंच चुका है। प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है। अब तक 6 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

 
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के 24 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं जिनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल है। यहां आज कोविड का 1 भी मरीज शेष नहीं है। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया जबकि 12 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 250 मरीज हैं। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। शुक्रवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।

 
सूत्रों ने बताया कि अब तक 7 करोड़ 32 लाख 18 हजार 111 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 31 हजार 390 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 323 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।(वार्ता)