गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attack modi government on unemployment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (12:00 IST)

अगस्त में 15 लाख की नौकरियां गई, राहुल बोले- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है।
 
राहुल ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।'
 
उन्होंने CMII की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि अगस्त में इस बार 15 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
 
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में कार्यरत लोगों की संख्या 399.38 मिलियन से घटकर अगस्त में 397.78 मिलियन पर पहुंच गई। 1 माह में केवल ग्रामीण भारत के इलाकों में करीब 13 लाख लोगों की नौकरियां चली गई।

उल्लेखनीय है कि राहुल अक्सर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं। भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार आदि मुद्दों पर सरकार से सवाल करते हैं।
ये भी पढ़ें
LOC पर दूसरी घुसपैठ की कोशिश में पाक सेना ने सीजफायर भी तोड़ डाला