• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Smart fencing on indo Pak border
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (08:56 IST)

भारत-पाक सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगेगी : रिजीजू

भारत-पाक सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगेगी : रिजीजू - Smart fencing on indo Pak border
नई दिल्ली। परीक्षण प्रक्रिया के अंतिम चरण में होने के बीच भारत ने गुरुवार को आशा जताई कि 3323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर शीघ्र ही ‘स्मार्ट बाड़’ लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
 
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू ने यहां कहा कि इस बाड़ के लिए परीक्षण अंतिम चरणों में है और भारत-पाकिस्तान सीमा पर उसे लगाने का काम शीघ्र ही शुरू होगा। नई बाड़ में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे होंगे और उसमें अलार्म होगा जो घुसपैठ की कोशिश या बाड़ को काटने की किसी भी कोशिश की स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को चौकस कर देगा।
 
रिजीजू ने कहा कि परीक्षण कई स्थानों पर चल रहा है लेकिन सुरक्षा वजहों से उसका ब्योरे का अभी खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से अपनी सभी सीमाओं पर स्मार्ट बाड लगायेंगे लेकिन प्राथमिकता भारत पाकिस्तान सीमा को दी जाएगी।

सरकार समग्र समेकित सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) तैयार कर रही है जहां संवेदनशील एवं कठिन भौगोलिक स्थिति वाली भारत पाकिस्तान सीमा और भारत बांग्लादेश सीमा पर नियमित गश्ती प्रणाली का स्थान त्वरित कार्रवाई टीम पैटर्न लेगा, उसके तहत गार्ड अपने निगरानी रडार पर घुसपैठ का अलर्ट मिलते ही कार्रवाई करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नगालैंड में बवाल, गुस्साई भीड़ ने सरकारी दफ्तरों में की तोड़फोड़, लगाई आग