बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shraddha Walkar murder case : Delhi Police files chargesheet after 75 days
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (18:21 IST)

Shraddha Walkar murder case : क्या सुलझ गया श्रद्धा मर्डर केस! दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद दायर की 6636 पन्नों की चार्जशीट, आफताब बदलेगा वकील

Shraddha Walkar murder case : क्या सुलझ गया श्रद्धा मर्डर केस! दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद दायर की 6636 पन्नों की चार्जशीट, आफताब बदलेगा वकील - Shraddha Walkar murder case : Delhi Police files chargesheet after 75 days
नई दिल्ली। Shraddha Walkar murder case : दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ मंगलवार को साकेत अदालत में 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया। अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर 7 फरवरी तक कर दी। आफताब ने अदालत से कहा कि वह अपने वकील एम एस खान को बदलना चाहता है। दिल्ली पुलिस की तरफ से यह चार्जशीट 75 दिनों बाद दायर की गई है।
 
आफताब पर अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग हिस्सों में फेंकने का आरोप है। जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने पूछा कि आरोप पत्र कितने पन्नों का है, तो जांच अधिकारी ने कहा कि इसमें 6,629 पन्ने हैं।
 
इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यह बहुत बड़ा है। आखिरकार आज अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया।
 
अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर सात फरवरी तक कर दी।
 
मंगलवार को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर आफताब को वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। भाषा Edited by Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
सोने के भाव में आई 295 रुपए की मजबूती, चांदी में रही 63 रुपए की गिरावट