• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shock to BJP in Rajasthan, Minister Surendrapal TT lost in Karanpur by-election
Last Updated :जयपुर , सोमवार, 8 जनवरी 2024 (16:42 IST)

राजस्थान में BJP को झटका, करणपुर उपचुनाव में मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी हारे

कांग्रेस के रूपिंदर सिंह 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

राजस्थान में BJP को झटका, करणपुर उपचुनाव में मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी हारे - Shock to BJP in Rajasthan, Minister Surendrapal TT lost in Karanpur by-election
  • आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर 
  • कांग्रेस प्रत्याशी के निधन से स्थगित हुआ था चुनाव 
  • टीटी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था
Rajasthan by election : राजस्थान के गंगानगर (Ganganagar) जिले की श्रीकरणपुर (Srikaranpur) विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह (Rupinder Singh) ने भाजपा सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी (Surendrapal Singh) 11 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। आप के पृथ्वीपाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 
 
कांग्रेस प्रत्याशी के निधन से चुनाव स्थगित : श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और कांग्रेस की ओर से कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह उम्मीदवार थे।
 
सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था। बाद में उन्हें कृषि विपणन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग व अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग भी आवंटित किए गए।

जनता ने भाजपा को सबक सिखाया : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इलाके की जनता ने सत्तारूढ़ भाजपा को सबक सिखाया है। इस जीत के साथ ही राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 70 हो गई है जबकि भाजपा के विधायकों की संख्या 115 है। 
 
गहलोत ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। उन्होंने लिखा कि करणपुर की जनता ने भाजपा के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता एवं नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अयोध्या के वह प्राचीन स्थान जहां प्रभु श्रीराम ने किए थे खास कार्य