• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivraj Singh, BJP, Manish Tewari
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (23:16 IST)

शिवराज अजब, भाजपा गजब : मनीष तिवारी

National News
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि बाढ़ के पानी से बचने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो तरीका अपनाया वह 'सत्ता का उत्कृष्ट दुरुपयोग' है। चौहान कल राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे और एक जगह पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपने हाथों पर उठाकर नाला पार कराया। 
सफेद कपड़े और जूते पहने चौहान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और दिनभर टेलीविजन चैनलों पर छाई रही। आज कई समाचार पत्रों में यह तस्वीर छपी है। 
 
कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में श्री चौहान की इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान अजब है भारतीय जनता पार्टी गजब है। उन्होंने कहा कि यह 'सत्ता का उत्कृष्ट दुरुपयोग' है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने पर मिली सजा