गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Balochistan, Baloch leader
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (23:22 IST)

नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने पर मिली सजा

International news
इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बलूचिस्तान संबंधी टिप्पणी का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की क्वेटा पुलिस ने पृथकतावादी बलूच नेता ब्रह्मदाग बुग्ती, हार्बियार मार्री तथा बानुक करीमा बलूच के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
तीनों बलूच नेताओं के विरुद्ध मामला मुनीर अहमद, मौलाना मुहम्मद असलम, मुहम्मद हुसैन गुलाम यासीन जटक तथा मुहम्मद रहीम की शिकायत पर पांच पुलिस थानों में दर्ज किया गया है। तीनों पृथकतावादी नेताओं के विरुद्ध मामला पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 120, 121, 123 तथा 353 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ड्रग तस्कर 8 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार