गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivraj, gadkari dropped from BJP parliamentary board
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अगस्त 2022 (18:11 IST)

संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से शिवराज और गडकरी बाहर, जानिए किसको मिली जगह

संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से शिवराज और गडकरी बाहर, जानिए किसको मिली जगह - Shivraj, gadkari dropped from BJP parliamentary board
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा झटका दिया है। पार्टी ने दोनों ही दिग्गज नेताओं को संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि बीएल संतोष सचिव होंगे।

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के नामों की घोषणा की गई। सबसे चौंकाने वाली घोषणा शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी के बारे में रही, जिन्हें संसदीय बोर्ड एवं चुनाव समिति दोनों से बाहर कर दिया गया। संसदीय बोर्ड से पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को भी बाहर किया गया है।

इन्हें मिली चुनाव समिति में जगह : जेपी नड्‍डा (अध्यक्ष), नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, श्रीमती सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया (मध्यप्रदेश), बीएल संतोष (सचिव)।

इन्हें मिली संसदीय बोर्ड में जगह : जेपी नड्‍डा (अध्यक्ष), नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, श्रीमती सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया (मध्यप्रदेश), भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष (सचिव), श्रीमती वनथी श्रीनिवास (पदेन)।