मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Sena, Nawaz Sharif, Narendra Modi, Uddhav Thackeray
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (16:32 IST)

नवाज को बधाई देने पर शिवसेना ने साधा मोदी पर निशाना

नवाज को बधाई देने पर शिवसेना ने साधा मोदी पर निशाना - Shiv Sena, Nawaz Sharif, Narendra Modi, Uddhav Thackeray
मुंबई। भारत और पाकिस्तान के संबंधों में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बधाई पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी ने कभी देश के दुश्मनों को इस तरह की शुभकामनाएं नहीं दीं।
शिवसेना के निशाने पर आने से कुछ ही दिन पहले मोदी ने मुंबई में शिवाजी के एक बड़े स्मारक की आधारशिला रखी थी। शिवसेना ने प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित जनसभा में भाजपा समर्थकों की ओर से ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की। इस सभा में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे।
 
शिवसेना ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, शिवाजी महाराज के विचारों के बारे में सबसे अद्भुत बात यह है कि वे स्वराज्य के दुश्मनों को देश का दुश्मन मानते थे। शिवाजी महाराज ने कभी औरंगजेब, अफजल खान और शाइस्ता खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मप्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7% बढ़ा