रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh, government employees
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (16:42 IST)

मप्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7% बढ़ा

Dearness allowance
भोपाल। नए साल का तोहफा देते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को अपने शासकीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में काम कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की।
मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह हुई कैबिनेट की मीटिंग के बाद बताया, प्रदेश की कैबिनेट ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ अब महंगाई भत्ता 125 फीसदी से बढ़कर 132 फीसदी हो गया है। 
 
उन्होंने कहा कि इसकी मंजूरी मिलने से प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पंचायतीराज संस्थाओं, स्थानीय निकायों, ग्रामीण विकास विभाग एवं स्थानीय निकायों में काम कर रहे अध्यापक वर्ग को इसका फायदा मिलेगा।
 
मिश्रा ने बताया, बढ़ा हुआ यह महंगाई भत्ता जुलाई 2016 से दिया जाएगा और इसका भुगतान दिसंबर 2016 की सैलरी में ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन 497 उम्मीदवारों की वनरक्षक के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है, जो वर्ष 2008 में हुए वनरक्षक परीक्षा में पास हुए थे। मिश्रा ने बताया, खाली पदों के विरुद्ध ये नियुक्तियां दी गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सागर में थलसेना की भर्ती रैली स्थगित