बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. जल शक्ति मंत्री ने उत्तराखंड के सीएम को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
Written By
Last Updated : रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (16:33 IST)

शेखावत ने उत्तराखंड के सीएम को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

Gajendra Singh Shekhawat
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से आई विकराल बाढ़ के बाद जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।
शेखावत ने कहा कि मंत्रालय लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तराखंड में एक हिमखंड टूट गया है और एक बांध टूटने की भी सूचना है। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सभी की सलामती की प्रार्थना कर रहा हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से UP में हाईअलर्ट, गंगा तटों पर बसे लोगों का पलायन शुरू