शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shatrughan meets Nitish, says he is the 'guardian' of Bihar
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 26 जुलाई 2015 (08:15 IST)

नीतीश कुमार से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बताया बेस्ट सीएम...

Shatrughan Sinha
पटना। सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार देर रात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें विकास पुरुष बताया। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश को बेस्ट मुख्यमं‍त्री का खिताब भी दे दिया। मोदी की रैली से गायब रहे शत्रुध्न की नीतीश से मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जाने लगी है। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य की यात्रा के कुछ ही समय बाद सिन्हा और कुमार के बीच मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हुई।
 
सिन्हा ने बताया, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और मैं उन्हें राज्य का अभिभावक मानता हूं।' भाजपा सांसद ने कहा कि वह राज्य के और अपने क्षेत्र पटना साहिब के विकास के एजेंडे पर कुमार के साथ चर्चा करने गए थे।
 
उन्होंने कहा, 'मुलाकात में कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। यह जगजाहिर है कि हम पुराने दोस्त हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में कोई छूआछूत नहीं होना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा, यदि मैं जाता हूं और कुमार से चाय पर मिलता हूं तो इसका कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या कुमार के साथ उनकी मुलाकात अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी है, सिन्हा ने कहा कि उन्हें पटना में पहले प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बुलाया गया था जहां मैं ड्यूटी के रूप में बखूबी शामिल हुआ।
 
यह पूछे जाने पर कि मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री की रैली में वह क्यों नहीं दिखें, उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे वहां का न्योता नहीं मिला था और इसलिए मैं नहीं गया।'
 
सिन्हा ने कहा, 'मैं पूरी तरह से पार्टी के साथ हूं और मैं ऐसा करने की कभी नहीं सोच सकता जिससे पार्टी की छवि खराब होती हो।' (भाषा)