गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor reacts to Priyanka Gandhis Lok Sabha poll debut from Wayanad
Last Updated :तिरुवनंतपुरम , बुधवार, 19 जून 2024 (08:21 IST)

संसद में प्रियंका गांधी की मौजूदगी से कांग्रेस को लाभ होगा : थरूर

संसद में प्रियंका गांधी की मौजूदगी से कांग्रेस को लाभ होगा : थरूर - Shashi Tharoor reacts to Priyanka Gandhis Lok Sabha poll debut from Wayanad
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में प्रियंका गांधी की मौजूदगी से विपक्षी दलों को मजबूती मिलेगी और वायनाड के लोगों को संसद में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बहुत मजबूत व्यक्ति मिलेगा।
 
थरूर ने नेय्याट्टिनकारा विधानसभा क्षेत्र में अपने 'आभार जताने' के अभियान के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रियंका चुनाव प्रचार के दौरान बहुत प्रभावी वक्ता रही हैं और उन्हें खुशी है कि उन्होंने केरल से चुनावी राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल जी को रायबरेली सीट अवश्य ही अपने पास रखना चाहिए, यह उत्तर प्रदेश और सामान्य रूप से उत्तर भारत के लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संकेत है।’’
 
खुले वाहन में सवार होकर निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे थरूर ने कहा, "साथ ही, वह (राहुल) यह भी महसूस नहीं करना चाहते थे कि वह वायनाड के लोगों को छोड़ रहे हैं... और इसे अपनी बहन को सौंपना बेहतर है। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक शानदार फैसला है।"
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी प्राथमिकता भी यही थी, जब यह स्पष्ट हो गया था कि राहुल को इनमें से किसी एक को चुनना है।
थरूर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से यह उल्लेख कर सकता हूं कि पिछले कुछ हफ्तों से यह मेरी अपनी प्राथमिकता थी, जब यह स्पष्ट हो गया था कि उन्हें इनमें से किसी एक को चुनना है और मुझे लगा कि यह सही विकल्प है और मैं इसकी दिल से सराहना करता हूं।"
 
उन्होंने कहा कि प्रियंका वाराणसी में भी एक बेहतरीन उम्मीदवार हो सकती थीं, खासकर यह देखते हुए कि कांग्रेस उम्मीदवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कितना अच्छा प्रदर्शन किया।
 
थरूर को लगता है कि प्रियंका वायनाड सीट पर आसानी से जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वायनाड सीट जीत कर वह संसद में बहुत मजबूत आवाज बनेंगी। हम सभी ने उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान बोलते हुए देखा है। वह हमारे पास मौजूद सबसे प्रभावशाली वक्ताओं और प्रचारकों में से एक हैं और उनका लोकसभा में होना पार्टी के लिहाज से भी अच्छा होगा।"
 
उन्होंने कहा कि एक परिवार को निशाना बनाना और उस पर 'परिवारवादी' होने का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि यह व्यवस्था हमारी संस्कृति में समाहित है।
 
उन्होंने कहा कि खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 सांसद राजनीतिक परिवारों से हैं और यह कम आकलन होगा क्योंकि कई और सांसद राजनीतिक परिवारों से आते होंगे।
 
थरूर ने कहा, "हमारी संस्कृति में, दंत चिकित्सक चाहते हैं कि उनके बच्चे दंत चिकित्सक बनें, कलाकार चाहते हैं कि उनके बच्चे कलाकार बनें और राजनीति में भी यही होता है।"
 
इस बात से थरूर ने इंकार किया कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान तिरुवनंतपुरम जिले के कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से शिकायत की है। उन्होंने कहा "नहीं...नहीं। मैंने किसी से शिकायत नहीं की। हम सभी ने अपना काम किया है, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना काम किया है और हमें जीत की बात करनी है। भाषा
ये भी पढ़ें
Haryana Politics : हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, MLA किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल