मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor on PM Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 17 मई 2016 (09:58 IST)

थरूर बोले, राजनीतिक प्रचारक जैसा बर्ताव कर रहे हैं पीएम मोदी

Shashi Tharoor
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह देश के प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव करने के बजाय एक राजनीतिक प्रचारक जैसा बर्ताव कर रहे हैं।
 
थरूर ने भाजपा प्रमुख अमित शाह के एक संवाददाता सम्मेलन की भी खिल्ली उड़ाई जहां उन्होंने एक पत्रिका दिखाई थी, जिसके कवर पेज पर कथित तौर पर एक श्रीलंकाई बच्चे की तस्वीर थी जो केरल में एसटी समुदाय के नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में मोदी के बयान के समर्थन में था।
 
तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा कि केरल में सोमालिया है, वह बहुत बुरा है लेकिन इससे भी बुरा सोमालियाई केरल में श्रीलंकाई बच्ची को दिखाना है।
 
उन्होंने कहा कि जब कभी प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो लोग उनसे अच्छी चीजें सुनना चाहते हैं और सराहा जाना चाहते हैं। इसके बजाय प्रधानमंत्री आते हैं और एक राजनीतिक प्रचारक जैसा बर्ताव करते हैं, जो अच्छा नहीं है।
 
उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि राज्य में नई शराब नीति से पुरुष नाखुश होंगे लेकिन महिलाएं इससे खुश होंगी।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि शराब पीने वाले लोग ऐसी सरकार को वोट देने में नाखुश होंगे जो उनसे उनका ड्रिंक छीनने जा रही है। इस कदम से सभी आस्थाओं के नेता सहित महिलाएं और सामुदायिक नेता काफी पसंद करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि राज्य में यूडीएफ सत्ता पर कब्जा कायम रखेगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के दावों का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस