मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor on Modi may quit Social media
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 मार्च 2020 (09:28 IST)

नरेंद्र मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, शशि थरूर को सता रहा है इस बात का डर

नरेंद्र मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, शशि थरूर को सता रहा है इस बात का डर - Shashi Tharoor on Modi may quit Social media
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत क्या दिए, देशभर में हड़कंप मच गया। हर जुबां पर मोदीजी की चर्चा थी। इस बीच शशि थरूर द्वारा किया गया एक ट्वीट भी चर्चा का विषय बन गया। इसमें उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह सोशल मीडिया पर बैन लगाने की तैयारी तो नहीं है?

यह सवाल उठने लगे कि आखिर पीएम मोदी सोशल मीडिया से क्यों हटने जा रहे हैं? लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील कर रहे थे। कई लोगों ने उन पर भावनात्मक दबाव बनाने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मोदी नहीं, तो हम भी नहीं।  
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर चिंता जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के अचानक से सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान ने लोगों को चिंतित कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगोंं को डर सता रहा है कि क्या यह पूरे देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का प्रस्ताव है? 
थरूर ने इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, 'पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि सोशल मीडिया सकारात्मक और उपयोगी संदेश भेजने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है और यह नफरत फैलाने के लिए नहीं है।'
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौंकाने वाला ट्‍वीट किया। उन्होंने अपने ट्‍वीट में लिखा कि सोच रहा हूं कि इस रविवार से सोशल मीडिया से हट जाऊं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ट्‍वीट के बाद सोशल मीडिया में खलबली मच गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फेसबुक, ट्‍विटर, इंस्टाग्राम और यूट्‍यूब रविवार से छोड़ सकता हूं। आपको जल्द इस बारे में सूचित करूंगा।