मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. #NoSir : PM मोदी के ऐलान के बाद बोले लोग- ऐसे तो आप हमसे दूर हो जाएंगे
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (23:04 IST)

#NoSir : PM मोदी के ऐलान के बाद बोले लोग- ऐसे तो आप हमसे दूर हो जाएंगे

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के जरिए देश की जनता से जुड़े रहते हैं। वे अपनी निजी और सरकार की हर बात को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने एक ट्‍वीट किया कि वे सोशल मीडिया से दूर होना चाहते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके टि्वटर अकाउंट पर 5 करोड़ 33 लाख और फेसबुक पर 4 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स हैं।

यूट्यूब पर उनके 45 लाख सब्सक्राइबर हैं। मोदी के ट्‍वीट के बाद #NoSir #NarendraModi #modiji जैसे हैशटेग ट्रेंड करने लगे। लोगों ने उनके ट्‍वीट पर रिप्लाई किया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म न छोड़ें। पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने लिखा कि हम आदेश नहीं कर सकते, लेकिन विनम्र निवेदन तो कर ही सकते हैं।

कृपया आप ऐसा करके हम लोगों से दूर चले जाएंगे। आप ही से उम्मीद जगी है देश को, कम से कम इस माध्यम से आपसे जुड़ाव रहता है। ऐसा लगता है कि आप अभिभावक के तौर पर हमारे इर्दगिर्द ही हो। एक बार पुनः सोचिएगा। कई लोगों ने लिखा कि बोल दीजिए मोदीजी, यह झूठ है।

आलोक तिवारी ने ट्‍वीट किया कि मोदीजी हम तो आपको देखकर ही इस सोशल मीडिया में आए थे और अब आप ही ऐसा कहेंगे तो कैसे चलेगा?

अमृता पांडेय ने ट्‍वीट किया कि नहीं सर, आपको सोशल मीडिया नहीं छोड़ना चाहिए। आज मेरे जैसे करोड़ों लोग सिर्फ आपकी वजह से ही सोशल मीडिया से जुड़े हैं। सर, आपके इस ट्वीट ने आज पहली बार मेरे जैसे करोड़ों युवाओं को हतोत्साहित कर दिया है।