गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शरद पवार ने अजित को माफ किया, नहीं होगा डेमोशन
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (16:22 IST)

शरद पवार ने अजित को माफ किया, नहीं होगा डेमोशन

Sharad Pawar | शरद पवार ने अजित को माफ किया, नहीं होगा डेमोशन
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक ने बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को माफ कर दिया है, जिन्होंने गत सप्ताह देवेन्द्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी।

मलिक ने कहा कि अजित पवार ने अपनी गलती मान ली है और पवार साहिब ने उन्हें माफ कर दिया है। उन्होंने अवगत कराया कि पवार पार्टी में हैं और पार्टी में उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इससे पहले अजित पवार ने विधानसभा में शपथ ली, साथ ही बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने उन्हें गले लगाया। उल्लेखनीय है कि अंतिम समय में अजित पवार ने देवेन्द्र फडणवीस का साथ छोड़ दिया और उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शक्ति परीक्षण से कुछ समय पहले मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 
ये भी पढ़ें
INX Media case : चिदंबरम को अभी नहीं मिलेगी जेल से मुक्ति