• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will ajit pawar becomes Deputy CM in Uddhav government
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (12:07 IST)

उद्धव सरकार में क्या डिप्टी सीएम बनेंगे अजीत पवार...

उद्धव सरकार में क्या डिप्टी सीएम बनेंगे अजीत पवार... - Will ajit pawar becomes Deputy CM in Uddhav government
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पिछले सप्ताह भाजपा को समर्थन देने वाले राकांपा नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में मंत्री बनने संबंधी सवाल पर कहा कि जैसा पार्टी चाहेगी वैसा ही होगा।
 
भले ही NCP की ओर से डिप्टी सीएम के लिए जयंत पाटिल का नाम चल रहा हो ले‍किन पार्टी में जिस तरह अजित पवार को हाथोहाथ लिया जा रहा है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह डिप्टी सीएम भी बन सकते हैं। 
 
अजित पवार ने कहा, 'अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं राकांपा में हूं और मैं राकांपा में ही रहूंगा। भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है।'
 
अपने चाचा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर मंगलवार देर रात जाने के बारे में अजित पवार ने कहा कि अपने नेता से मुलाकात करना मेरा अधिकार है।
 
पुणे की बारामती सीट से 1.65 लाख मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले राकांपा विधायक ने अपनी पार्टी और परिवार को पिछले शनिवार को उस समय अचंभे में डाल दिया था जब उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया और वह देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बने। इसके बाद उसी दिन राकांपा ने उन्हें अपने विधायक दल के नेता पद से हटा दिया। हालांकि वह पार्टी के सदस्य बने रहे।
 
अजित पवार ने निजी वजहों का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिससे भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई।