बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivsena Government in Maharashtra, She is lucky charm
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (14:04 IST)

Maharashtra में शिवसेना सरकार, ये तो हमारी लकी चार्म निकलीं...

Shivsena Government
मुंबई। 'लोग इन्हें पनौती कहते थे, ये तो हमारी चार्म निकलीं'। दरअसल, यह कमेंट शिवसेना नेता ‍प्रियंका चतुर्वेदी (पूर्व कांग्रेसी) के ट्‍वीट के जवाब में किया है, जिसमें उन्होंने उन्हें (प्रियंका) को ट्रोल करने वालों को धन्यवाद दिया है। 
 
प्रियंका ने ट्रोल करने वाले लोगों पर यह कहकर कटाक्ष किया था कि मुझे ट्रोल करने वाले, मुझ पर मीम्स बनाने वाले लोगों को धन्यवाद। यह मुझे और मजबूत बनाएगा। इसी के जवाब में द स्किन डॉक्टर नामक ट्‍विटर हैंडल से ट्‍वीट किया गया था, जिसके साथ प्रियंका और उद्धव ठाकरे का फोटो भी लगा था। अन्य लोगों ने भी प्रियंका को ट्रोल किया। 
 
पूजा त्रिपाठी नामक ट्‍विटर हैंडल से कटाक्ष किया गया कि बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाने वाले सोनिया की सौगंध खा रहे हैं। इससे अधिक अच्छे दिन क्या होंगे। एक अन्य ट्‍वीट में पूजा ने कहा कि सच्चाई से बहुत बुरा लग रहा है महिला सुरक्षा के मुद्दा का नाटक कर कांग्रेस छोड़कर आने वाली ने शिवसेना को कांग्रेस बना दिया।

प्रेम नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर कहा- प्रियंका जी जो शिवसेना बाला साहब के आदर्शों पर ना चल पाई वो सरकार क्या चलाएगी? जिद्दी हिन्दुस्तानी नामक हैंडल से लिखा गया कि वोट और देखें कि कितने महाराष्ट्रियन शिवसेना के इस कदम से खुश हैं? श्रेय यादव ने प्रियंका का समर्थन करते हुए लिखा- अंधभक्तों की चिंता छोड़िए।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना और कांग्रेस को करीब लाने में उन्होंने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण मंच बनेगा विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन