शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shaheen Bagh anti CAA protest case
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (16:24 IST)

बड़ी खबर, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च वापस लिया

बड़ी खबर, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च वापस लिया - Shaheen Bagh anti CAA protest case
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास तक रविवार को मार्च का आह्वान करने वाले शाहीन बाग के सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने अपना पैदल मार्च वापस ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

खबरों के मुताबिक, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए। हालांकि इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है।

डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार, शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया कि वे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते हैं, लेकिन हमने इसके लिए मना कर दिया क्योंकि उनके पास अनुमति नहीं थी।

उल्‍लेखनीय है कि प्रदर्शनकारी मुख्यत: महिलाएं पिछले 2 महीने से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
इजरायल सेना ने ‘हॉट सेल्‍फी’ पोस्‍ट की तो यूजर्स बोले क्‍या यह नई मिसाइल है?