शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शरारती तत्वों से दिल्ली पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए : अमित शाह
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (13:08 IST)

शरारती तत्वों से दिल्ली पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए : अमित शाह

Amit Shah | शरारती तत्वों से दिल्ली पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए : अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को क‍हा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों से निपटते वक्त दिल्ली पुलिस को संयम से पेश आना चाहिए।

दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर शाह ने इसे देश और दुनिया की अग्रणी महानगरीय पुलिसबल में से एक बताया।

गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस के उन 5 कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान गंवाई थी।

इसके अलावा आतंकवादियों के खिलाफ बटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एमसी शर्मा को भी उन्होंने श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें
शपथ लेने के बाद दिल्ली वालों को केजरीवाल का संदेश, जानिए 7 बड़ी बातें...