मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shahabuddin CBI journalist Rajdev Ranjan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 मई 2017 (15:31 IST)

शहाबुद्दीन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

शहाबुद्दीन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार - Shahabuddin CBI journalist Rajdev Ranjan
नई दिल्ली। सीबीआई ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोपी राजद नेता शहाबुद्दीन को सोमवार को हिरासत में ले लिया। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि शहाबुद्दीन को इस मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के मुख्यालय लाया गया। शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद था।
 
एजेंसी ने मुजफ्फरनगर की एक अदालत को बताया कि उसका नाम इस मामले में आरोपी के रूप में सामने आया है और उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करना जरूरी है। अदालत ने एजेंसी को उससे पूछताछ करने की अनुमति दे दी।
 
सिवान से चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन पर आरोप है कि वह रंजन की हत्या में शामिल है। रंजन सिवान में एक हिन्दी समाचार-पत्र के पत्रकार थे। शहाबुद्दीन 45 से अधिक आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है।
 
सिवान निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार उसे इस साल फरवरी में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। प्रसाद के तीन बेटे दो अलग-अलग घटनाओं में मार दिए गए थे। रंजन की पिछले साल 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनकी पत्नी ने इस हत्या में शहाबुद्दीन की भूमिका होने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु की झील से निकला जहरीला झाग पूरे शहर में फैला, वीडियो हुआ वायरल