• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Severe heat wave in Bihar
Last Updated :पटना , शुक्रवार, 31 मई 2024 (22:35 IST)

Weather Update : बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 10 मतदान कर्मियों समेत 14 की मौत, 8 जून तक स्कूल रहेंगे बंद

Weather Update : बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 10 मतदान कर्मियों समेत 14 की मौत, 8 जून तक स्कूल रहेंगे बंद - Severe heat wave in Bihar
Severe heat wave in Bihar : बिहार में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात 5 अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई। भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद कर दिए गए हैं। मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चार अन्य लोगों की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है, क्योंकि कई जगहों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। शुक्रवार को औरंगाबाद साथ सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद कर दिए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने दिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुमार ने निर्देश दिया कि राज्यभर में आम लोगों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जाए।
बयान में कहा गया है, सभी जिलों में जगह-जगह पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों को लू के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। बीमार होने पर सभी को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। लू से प्रभावित लोगों का अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में तुरंत इलाज किया जाना चाहिए।
 
बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए : बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। गांवों के साथ-साथ शहरों में भी बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जब विपक्ष के दबाव के कारण सरकारी स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं, तो शिक्षकों को इस भीषण गर्मी में स्कूल आने के लिए क्यों कहा जा रहा है?
जब छात्र ही स्कूल नहीं आएंगे, तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को छुट्टी दी जानी चाहिए। बिहार में लोकसभा की 40 सीट के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से आठ सीट पर शनिवार को मतदान होगा। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election : भारत-पाकिस्तान सीमा पर 60 ड्रोन बरामद, सर्वाधिक पंजाब से मिले