• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. 8 helicopters made 404 sorties for polling workers in Chhattisgarh
Written By
Last Updated :रायपुर , शनिवार, 11 नवंबर 2023 (12:46 IST)

Chhattisgarh: मतदानकर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 8 हेलीकॉप्टरों ने भरीं 404 उड़ानें

Chhattisgarh: मतदानकर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 8 हेलीकॉप्टरों ने भरीं 404 उड़ानें - 8 helicopters made 404 sorties for polling workers in Chhattisgarh
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले चरण के दौरान नक्सल (Naxal) प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मतदान दलों को तैनात करने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारतीय वायुसेना के 8 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों (helicopters) ने 6 दिनों में 404 उड़ानें भरीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी के मुताबिक बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा और कुछ नक्सली घटनाओं को छोड़कर आमतौर मतदान शांतिपूर्ण रहा जिसमें वायुसेना ने बड़ी भूमिका निभाई। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्रों समेत 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
 
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को 'एक्स' पर बताया कि सभी चुनौतियों को पार करते हुए, भारतीय वायुसेना ने 8 एमआई 17 के साथ 404 उड़ानें भरी, 853 मतदान दल के सदस्यों को 43 स्थानों से सुरक्षित रूप से पहुंचाया जिससे कठिन वामपंथी प्रभावित क्षेत्र में एक सफल चुनावी प्रक्रिया संभव हो सकी। भारतीय वायुसेना को सलाम।
 
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि 7 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदानके लिए चार से 6 नवंबर तक बस्तर संभाग के 5 जिलों सुकमा, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के 156 मतदानकेंद्रों के लिए 860 से अधिक मतदान दल के सदस्यों को एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया था।
 
सुंदरराज ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद क्रमबद्ध तरीके से अगले 3 दिनों में सभी पीठासीन अधिकारियों, ईवीएम मशीन तथा मतदान दल के सभी सदस्यों को संबंधित जिला मुख्यालय वापस लाया गया। यह प्रक्रिया 9 नवंबर को संपन्न हो गई।
 
उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों को ठहराने के लिए संबंधित सुरक्षा शिविर और अन्य उचित स्थानों में सुरक्षित व्यवस्था प्रशासन, पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने की थी। पुलिस महानिरीक्षक ने शांतिपूर्ण मतदानको सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भारतीय वायुसेना के प्रति आभार व्यक्त किया है। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में पूर्व में हेलीकॉप्टरों पर नक्सली गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं।
 
2008 के विधानसभा चुनाव में बीजापुर के पीडिया गांव से वोटिंग मशीनों और कर्मियों के साथ उड़ान भरने के तुरंत बाद नक्सलियों ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की थी। इस हमले में फ्लाइट इंजीनियर सार्जेंट मुस्तफा अली की मौत हो गई थी। हमले में हेलीकॉप्टर को क्षति पहुंचने के बावजूद कप्तान, स्क्वॉड्रन लीडर टी.के. चौधरी उड़ान भरने में सफल रहे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Rajasthan: अपने ही गांव में पहली बार वोट डालेंगे मतदाता, चुनावकर्मी 18 किलोमीटर पैदल चलेंगे