बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rajasthan tops the country in voter awareness on social media
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 31 मई 2024 (18:19 IST)

मतदाता जागरूकता में टॉप पर रहा राजस्थान, चुनाव आयोग ने जारी की सोशल मीडिया रैंकिंग

Rajasthan tops the country in voter awareness
Rajasthan tops the country in voter awareness : आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता में राजस्थान देश में अव्वल रहा और उसने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सोशल मीडिया रैंकिंग में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। लोकसभा आम चुनाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में विभिन्न सोशल मीडिया मंच (‘एक्स’, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब) पर मतदाता जागरूकता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी गई है।
 
11 लाख बार देखी सोशल मीडिया पोस्‍ट : आयोग द्वारा अप्रैल माह में सोशल मीडिया के प्रदर्शन के आधार पर जारी रैंकिंग में राजस्थान और झारखंड ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। सीईओ राजस्थान के ‘एक्स’, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स पर पोस्ट की गई सामग्री को अप्रैल माह में करीब 11 लाख बार देखा गया। इस सामग्री को सबसे अधिक 6.83 लाख बार 'एक्स' पर देखा गया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई। सीईओ राजस्थान के सोशल मीडिया मंच पर क्षेत्रीय सामग्री को 'प्रेरक नारों' के साथ पोस्ट किया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Exit Poll 2024 : एग्जिट पोल से क्‍यों घबराई कांग्रेस, टीवी चर्चाओं में नहीं होगी शामिल