गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Seema haider husband sachin meena gets angry on pakistanis
Last Updated : गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (16:56 IST)

सीमा हैदर के पति को आया पाकिस्तानियों पर गुस्सा, बोला जीजा हूं, उन्हें मुझे इज्जत देनी चाहिए

वायरल हुआ सचिन मीणा का वीडियो

sachin haider seema haider
  • पाकिस्तानियों पर भड़के सचिन मीणा
  • कहा पाकिस्तान का दामाद हूं
  • उनको शर्म नहीं आती है, अपने सगे जीजा को ऐसे बोलते हैं
Sachin Meena Seema Haider Viral Video : सीमा हैदर के पति सचिन मीणा इन दिनों पाकिस्तानियों से बेहद नाराज है। उसका कहना है कि मैं पाकिस्तान का दामाद हूं। वहां के लोगों को मुझे इज्जत देनी चाहिए। सीमा भी सचिन की बात से सहमत नजर आई।
 
इन दिनों सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सचिन पाकिस्तानियों पर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि उन्हें थोड़ी शर्म करनी चाहिए। वह उनके जीजा हैं और उन्हें इज्जत देनी चाहिए।
 
सचिन ने कहा कि पाकिस्तान का तो मैं दामाद लगता ही हूं। पाकिस्तानियों का जीजा भी लगता हूं। तो उनको शर्म नहीं आती है, अपने सगे जीजा को ऐसे बोलते हैं। जीजा हूं तुम्हारा, इज्जत करो अपने जीजा की। वीडियो में सीमा हैदर को भी सचिन की बातों में हां में हां मिलाते हुए देखा जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि सीमा सचिन के बच्चें की मां बनने वाली है। वह पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर भारत आई है। वे सभी सचिन के साथ ही रहते हैं।
 
Edited by : Nrapendra Gupta