गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Scooty rider swept away in overflowing drain in Dehradun
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (15:37 IST)

देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में स्कूटी सवार बहा

देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में स्कूटी सवार बहा - Scooty rider swept away in overflowing drain in Dehradun
देहरादून। देहरादून में स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति मूसलधार बारिश के कारण उफनते एक नाले में बह गया। पुलिस ने गुरुवार को यहां बताया कि घटना बुधवार रात मथुरावाला नौका हिल के पास हुई, जहां अत्यधिक बारिश के कारण उफनते बरसाती नाले को पार करते समय व्यक्ति स्कूटर सहित बह गया।
 
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तलाश अभियान चलाया जिसके बाद स्कूटर बरामद हो गया। हालांकि अंधेरा होने के कारण व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने बताया कि सुबह फिर तलाश अभियान शुरू किया गया और घटनास्थल से 11 किलोमीटर दूर सुसवा नदी के किनारे जिजोन गांव के पास व्यक्ति का शव मिला। व्यक्ति की पहचान डोंडावाला निवासी राम प्रसाद बडोनी (65) के रूप में की गई है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रेप पर सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं...