सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Saudi Aramco to invest in RIL oil and chemical business
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2019 (12:06 IST)

RIL के तेल और रसायन कारोबार में 75 अरब डॉलर निवेश करेगी सऊदी कंपनी आरोमको

RIL के तेल और रसायन कारोबार में 75 अरब डॉलर निवेश करेगी सऊदी कंपनी आरोमको - Saudi Aramco to invest in RIL oil and chemical business
मुंबई। सऊदी अरब की अरामको मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और रसायन कारोबार में 75 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे बड़े धनकुबेर ने सोमवार को कंपनी की बिरला मातुश्री सभागार में 42वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया।
 
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की अरामको 75 अरब डॉलर का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल एवं रसायन कारोबार में करेगी। रिलायंस को अरामको कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी।
 
अंबानी ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच हुए इस निवेश करार के तहत रिलायंस के तेल एवं रसायन कारोबार डिवीजन में अरामको ऑइल को 20 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस के लिए सबसे बड़ा और देश के लिए एक बड़ा विदेशी निवेश है।
ये भी पढ़ें
आप शायद ही जानते होंगे 15 अगस्त की ये खास 17 रोचक बातें