सर्वे का निष्कर्ष, 2021 के दौरान भारत में वेतन में औसत 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद
नई दिल्ली। विलिस टॉवर्स वाटसन के एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में 2021 के दौरान वेतन में 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 2020 की औसत बढ़ोतरी 5.9 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। विलिस टॉवर्स वाटसन के ताजा वेतन बजट योजना सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में औसत वेतन बढ़ोतरी 6.4 प्रतिशत होने का अनुमान है।
विलिस टॉवर्स वाटसन के राजुल माथुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के बाद अब भारत में कारोबारी आशावाद दिखाई दे रहा है, लेकिन वेतन बढ़ोतरी पर इसका पूरा असर होने अभी बाकी है।
माथुर ने आगे कहा कि कंपनियां पिछले साल की तुलना में कम बजट के साथ उच्च कुशल प्रतिभाओं को बनाए रखने को प्राथमिकता देंगी और प्रदर्शन आधार पर भुगतान पर अधिक जोर दिया जा सकता है। (भाषा)