सद्गुरु ने किया अदाणी का समर्थन, संसद में हंगामे पर जताई नाराजगी
Sadhguru Jaggi Vasudev supports Adani: भारत के आध्यात्मिक धर्मगुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने परोक्ष रूप से उद्योगपति गौतम अदाणी का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले में संसद में व्यवधान उत्पन्न करना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को राजनीतिक बयानबाजी का विषय नहीं बनना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार संसद में अदाणी के मुद्दे को उठा रहे हैं, इसके चलते संसद में भी व्यवधान आ रहा है।
क्या चाहती है कांग्रेस : उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार अदाणी के मुद्दे को उठा रही है। हाल ही में राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलनी चाहिए। गांधी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष अदाणी मुद्दे पर चर्चा से बचना चाह रहा है। हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अदाणी मु्द्दे पर संसद में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता अपने साथ एक काला बैग लिए हुए थे। इस बैग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी की तस्वीर बनी हुई थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala