गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. vice president jagdeep dhankhar security lapses in jaipur
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (13:18 IST)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में चूक, काफिले के बीच घुसा सिलेंडरों से भरा ट्रक

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में चूक, काफिले के बीच घुसा सिलेंडरों से भरा ट्रक - vice president jagdeep dhankhar security lapses in jaipur
vice president jagdeep dhakhar news : राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। उनके काफिले में LPG सिलेंडरों से भरा एक घुस गया। वह काफी देर तक काफिले के साथ बना रहा। यह घटना सुरक्षा प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन मानी जा रही है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, उपराष्‍ट्रपति सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद शाम 4:11 बजे अक्षय पात्र चौराहे से एयरपोर्ट लौट रहे थे। इस दौरान उनके काफिले में सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई।
 
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का काफिला जब सीतापुरा से होते हुए एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था। तभी काफिले के बीच सिलेंडरों से भरा एक ट्रक भी चलने लगा। ट्रक सीतापुरा से ही काफिले के साथ चल रहा था और सुरक्षा घेरे में बना रहा।
 
उपराष्ट्रपति देश के उच्चतम पदाधिकारियों में से एक हैं, और उनकी सुरक्षा का जिम्मा विशेष प्रोटोकॉल के तहत होता है। काफिले में किसी अनधिकृत वाहन का शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में, उपराष्ट्रपति को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा मिलती है। यह सुरक्षा का सबसे ऊंचा स्तर होता है। इसमें 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो होते हैं। इसके साथ ही राज्य पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाता है। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया