मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. S. Jaishankar filed nomination papers for Rajya Sabha elections
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (14:41 IST)

Gujarat: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल, मतदान 24 जुलाई को

Gujarat: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल, मतदान 24 जुलाई को - S. Jaishankar filed nomination papers for Rajya Sabha elections
S. jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने गुजरात से राज्यसभा (rajya sabha) की सीट के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते सोमवार को अपना नामांकन पत्र (nomination papers) दाखिल कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल भी जयशंकर के साथ राज्य विधानसभा परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता को नामांकन पत्र सौंपा।
 
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा। जयशंकर ने 4 साल पहले पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीटों में से वर्तमान में 8 पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है।
 
भाजपा के पास जो 8 सीटें हैं, उनमें से एस. जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इन 3 सीटों के लिए ही चुनाव होना है। कांग्रेस ने गत शुक्रवार को कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सीधी कांड को लेकर राज्यपाल से मिले कमलनाथ,आदिवासी समुदाय पर अत्याचार को लेकर सौंपा ज्ञापन