मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath met the governor regarding the Sidhi case
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (14:42 IST)

सीधी कांड को लेकर राज्यपाल से मिले कमलनाथ,आदिवासी समुदाय पर अत्याचार को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीधी कांड को लेकर राज्यपाल से मिले कमलनाथ,आदिवासी समुदाय पर अत्याचार को लेकर सौंपा ज्ञापन - Kamal Nath met the governor regarding the Sidhi case
भोपाल। मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के साथ आदिवासी वर्ग के साथ पिछले दिनों कई घटनाएं सामने आने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में विधायकों का एक दल राज्यपाल  मंगुभाई पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस कांग्रेस के 29 आदिवासी विधायक आज राजभवन पहुंचे लेकिन सिर्फ 5 विधायकों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर सरकार की नाकामी बताई।

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे है आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे है, रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।  

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार की घटना के साथ सीधी की घटना ने प्रदेश को देश भर में शर्मसार किया है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि वह आदिवासियों की रक्षा मे आगे आए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं, हमने मांग की है कि आगे आकर आदिवासियों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।

भाजपा का पलटवार-आदिवासी के मुद्दें पर कमलनाथ के राज्यपाल से मिलने को लेकर प्रदेश भाजपा  अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, कमलनाथ और  दिग्विजय सिंह झूठ की बुनियाद पर बैठे हुए लोग हैं और यह भारत के अंदर सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग हैं और24 घंटे झूठ बोलते हैं।

वीडी शर्मा ने कहा कि  आदिवासी समाज के भाई और बहन या दलित समाज के भाई या बहन या किसी भी समाज के किसी व्यक्ति भी किसी प्रकार की घटना होती है, तो, उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हुई है। वहीं भाजपा अध्यक्ष ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार भी राज्यपाल से मिलने राजभवन गए थे। उमंग सिंघार की प्रताड़ना से तंग आकर एक बहन ने आत्महत्या कर ली थी। कमलनाथ के साथ इस प्रकार के अपराधिक तत्व है।

वहीं उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ छल और तुष्टिकरण की रानजीति करते है। कमलनाथ सरकार के समय सागर के अंदर दलित भाई की हत्या हो गई थी, जिंदा जला दिया गया था. क्या किया था आपने। अभी शिवपुरी के अंदर नरवर अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधियों ने गुंडों ने एक दलित भाई को, केवल समाज के भाई को मल खिलाया था, कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस के विधायक कहां चले गए।
 
ये भी पढ़ें
उद्धव की याचिका पर 'शिवसेना' नाम और पार्टी चिह्न को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई