• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ropeway from sonprayag and kedarnath approved by modi cabinet
Last Updated : बुधवार, 5 मार्च 2025 (16:13 IST)

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनेगा रोपवे, 9 घंटे का सफर सिर्फ 36 मिनट में

ashwini vaishnaw
Modi Cabinet decision : मोदी मंत्रिमंडल ने बुधवार को केदारनाथ रोपवे को कैबिनेट की मंजूरी दे दी। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी का रोपवे 4081 करोड़ के लागत से तैयार होगा। इससे 9 घंटे का सफर मात्र 36 मिनट में पूरा हो जाएगा।
 
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी। इस रोपवे को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर विकसित किया जाएगा।
 
केदारनाथ उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर अक्षय तृतीया से दिवाली तक साल में लगभग 6 से 7 महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है और इस दौरान में सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं।
 
फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने हेमकुंड साहिब रोपवे को भी दी मंजूरी। 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के लिए 2,730 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।

वर्तमान में हेमकुंड साहिबजी की यात्रा गोविंदघाट से 21 किमी की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है और इसे पैदल या टट्टुओं या पालकियों द्वारा पूरा किया जाता है। प्रस्तावित रोपवे की योजना हेमकुंड साहिबजी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों और फूलों की घाटी में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई है, और यह गोविंदघाट तथा हेमकुंड साहिब जी के बीच सभी मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,880 करोड़ रुपये के पशुधन स्वास्थ्य और रोग रोकथाम कार्यक्रम को मंजूरी दी।
edited by : Nrapendra Gupta