• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Requested MEA to bring back remains of Kerala man killed at Jordan-Israel border Shashi Tharoor
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 मार्च 2025 (00:06 IST)

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील - Requested MEA to bring back remains of Kerala man killed at Jordan-Israel border  Shashi Tharoor
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय से केरल के उस व्यक्ति का शव वापस लाने का अनुरोध किया है, जिसे पिछले महीने इजरायल-जॉर्डन सीमा पर जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने गोली मार दी थी।
 
तिरुवनंतपुरम के थॉमस गेब्रियल एक एजेंट की मदद से जॉर्डन से इजरायल जाने का प्रयास करने वाले चार सदस्यीय समूह का हिस्सा थे। जॉर्डन की सेना ने उन्हें सीमा पर रोक लिया और उन्होंने जैसे ही भागने का प्रयास किया, सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें गैब्रियल की मौत हो गई।
 
विदेश मामलों की संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष थरूर ने कहा, "मैंने विदेश मंत्रालय और दूतावास को पत्र लिखकर तिरुवनंतपुरम में परिवार को शव सौंपने के लिए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है।"
 
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद स्थिति है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के थॉमस गेब्रियल की इजरायल के साथ सीमा पर जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमें परिस्थितियों की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसा लगता है कि बेईमान एजेंट ने उन्हें गुमराह किया है। परिवार शव वापस चाहता है। इनपुट भाषा