• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mayawati removes anand kumar from bsp national coordinator post
Last Modified: बुधवार, 5 मार्च 2025 (12:26 IST)

मायावती ने घटाया भाई आनंद कुमार का कद, 2 दिन में ही नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

आनंद कुमार के स्थान पर वरिष्ठ नेता रणधीर बेनीवाल को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी दी गई है।

मायावती ने घटाया भाई आनंद कुमार का कद, 2 दिन में ही नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया - mayawati removes anand kumar from bsp national coordinator post
Mayawati news in hindi : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने छोटे भाई आनंद कुमार का कद घटाते हुए उन्हें नेशनल कॉर्डिनेट पद से हटा दिया। वे पार्टी उपाध्यक्ष बने रहेंगे। आनंद के स्थान पर वरिष्ठ नेता रणधीर बेनीवाल को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी दी गई है।
 
मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर ऐलान करते हुए कहा, 'काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, ने पार्टी के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है।'
 
मायावती ने आगे कहा कि ऐसे में आनंद कुमार पहले की ही तरह बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। अब उनकी जगह उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि मायावती ने 2 दिन पहले ही अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाकर आनंद को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, जेलेंस्की का पत्र मिला है और वे बातचीत की मेज पर लौटना चाहते हैं