• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reserve Bank of India
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (13:37 IST)

आरबीआई का बड़ा फैसला, बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, 50000 करोड़ रुपए की डालेगा नकदी

आरबीआई का बड़ा फैसला, बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, 50000 करोड़ रुपए की डालेगा नकदी - Reserve Bank of India
मुंबई। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने नकदी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद दिसंबर महीने में बाजार में डाली जाने वाली पूंजी बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले रिजर्व बैंक दिसंबर में बाजार में 40 हजार करोड़ रुपए डालने वाला था, लेकिन अब वह 50000 करोड़ रुपए डालेगा।


केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केंद्रीय बैंक ने इससे पहले दिसंबर महीने में खुले बाजार की कार्यवाही (ओएमओ) के जरिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से 40,000 करोड़ रुपए की नकदी डाले जाने की घोषणा की थी। आरबीआई पहले ही दो ओएमओ के जरिए 20000 करोड़ रुपए की नकदी डाल चुका है।

केंद्रीय बैंक के अनुसार नकदी की स्थिति की समीक्षा के बाद दिसंबर में होने वाले शेष दो ओएमओ में 150-150 अरब रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का निर्णय किया गया है। कुल मिलाकर दिसंबर महीने में 500 अरब रुपए की नकदी डाली जाएगी।
ये भी पढ़ें
बड़ा हादसा टला, यात्री बस का पहिया नर्मदा पुल पर लटका