शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Paytm launches new facility
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (16:52 IST)

पेटीएम ने दी यह नई सुविधा 'पेटीएम कैशबैक डेज़'

Paytm
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने पेमेंट्स फेस्टिवल 'पेटीएम कैशबैक डेज़' लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि 12 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल का लक्ष्य देशभर के एक करोड़ से अधिक मर्चेंट आउटलेटों पर भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कृत करना है।


इन आउटलेटों में आर्गनाइज्ड स्टोर्स, सुपर मार्केट, रेस्त्रां, फार्मेसी, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ से लेकर लाखों छोटे रिटेलर तक शामिल हैं। उसने कहा कि 100 से ज्यादा बड़े ब्रांड और साथ ही देशभर के अनेकों छोटे रिटेलर जो पेटीएम के माध्यम से भुगतान स्वीकार करते हैं, वे इस मुहिम में शामिल होंगे।

इसमें हिस्सा लेने वालों ब्रांडों में उबर, बिग बाज़ार, ज़ोमैटो, 24 सेवन, कोलम्बिया एशिया, फोर्टिस, कैफे कॉफ़ी डे, इंडियन टैरेन, बीबा, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस फ्रेश, सुपर 99, सेंट्रल, हैरिटेज फ्रेश, यूएस पोलो, फ्लाइंग मशीन, ऐड हार्डी, बरिस्ता, चायोज़, पिज़ा हट, बीयर कैफे, चाय पॉइंट, मेड ओवर डोनट्स, स्पेंसर्स, वीआईपी बैग्स और ज़ूमकार आदि शामिल हैं।