गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. paytm owner vijay shekhar sharma extortion 20 crore personal data stolen
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (12:31 IST)

पेटीएम के मालिक को ब्लैकमेल कर मांग रहे थे 20 करोड़ रुपए, वॉइस प्रेसीडेंट सहित तीन कर्मचारी गिरफ्तार

पेटीएम के मालिक को ब्लैकमेल कर मांग रहे थे 20 करोड़ रुपए, वॉइस प्रेसीडेंट सहित तीन कर्मचारी गिरफ्तार - paytm owner vijay shekhar sharma extortion 20 crore personal data stolen
पेटीएम कंपनी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने उसके तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर आरोप है कि वे कंपनी की महत्वपूर्ण जानकारियां चुराकर कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) विजय शर्मा को ब्लैकमेल कर उनसे 20 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। विजय शेखर शर्मा को जब इन कर्मचारियों ने धमकी दी तो उन्होंने नोएडा पुलिस को रिपोर्ट की। इसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्लान की मास्टर माइंड सोनिया धवन भी शामिल हैं, जिसे कंपनी का वॉइस प्रेसीडेंट बताया जा रहा है। 
 
ये तीनों कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने विजय शर्मा को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपए की मांग की। सोनिया धवन के बारे में कहा जा रहा है कि वह विजय शर्मा की सेक्रेटरी और कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट थी। तीनों ने विजय शर्मा को धमकी दी थी कि वे जरूरी डेटा और सूचना को जनता में लीक कर देंगे जिससे कंपनी को खासा नुकसान हो सकता है।
खबरों के अनुसार सोनिया धवन के अलावा उसके पति रुपक जैन और एक और पेटीएम कर्मचारी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। विजय शर्मा के मुताबिक 20 सितंबर को जब वे जापान में थे, उसी समय उनके पास थाइलैंड के एक नंबर से ब्लैकमेलर का कॉल आया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि विजय शर्मा के निजी डेटा उसके पास हैं। इसके बदले में ब्लैकमेलर ने 20 करोड़ की मांग की। 
 
(फोटो सौजन्य : ट्‍विटर)
ये भी पढ़ें
दीवाली पर पटाखे जलाने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए 10 बातें...