सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Rape of women
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (23:38 IST)

कोटा : बलात्कार, ब्लैकमेल के आरोप में 23 वर्षीय शख्स को न्यायिक हिरासत में भेजा

कोटा : बलात्कार, ब्लैकमेल के आरोप में 23 वर्षीय शख्स को न्यायिक हिरासत में भेजा - Rape of women
कोटा (राजस्थान)। कोटा की एक स्थानीय अदालत ने शहर में 20 वर्षीय एक महिला से बलात्कार और उसे ब्लैकमेल के आरोप में 23 वर्षीय शख्स को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


विज्ञान नगर पुलिस थाना प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान बूंदी जिले के नैनवा शहर में राजीव कॉलोनी के रहने वाले आबिद हुसैन के तौर पर हुई है। इस अपराध के लिए उसे मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जिसने हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीड़ित बीएससी की छात्रा है। उसने रविवार को हुसैन के खिलाफ विज्ञान नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में उसने आरोप लगाया कि हुसैन ने उसका बलात्कार किया और घटना के दौरान उसने गुप्त तरीके से अपने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीर उतारी और वीडियो क्लिप भी बनाया, जिन्हें दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376 और 384 के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कोटा शहर में एक फोटोग्राफी दुकान में काम करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#Metoo अभियान ने पकड़ा तूल, अकबर और अभिनेता आलोक नाथ के साथ नए नाम भी निशाने पर आए