बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. paytm extortion sonia dhawan
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (16:21 IST)

Paytm मामला, सोनिया धवन मामले में नया मोड़, भाई ने कहा- दुश्मनी निकाली

Paytm मामला, सोनिया धवन मामले में नया मोड़, भाई ने कहा- दुश्मनी निकाली - paytm extortion sonia dhawan
नई दिल्ली। Paytm की वाइस प्रेसीडेंट सोनिया धवन की गिरफ्तारी के बाद सोनिया का भाई सामने आया है। निखिल ने कहा है कि सोनिया के साथ 'व्यावसायिक दुश्मनी' निकाली जा रही है।
गौरतलब है कि Paytm कर्मचारी सोनिया एवं दो अन्य पर ब्लैकमेलिंग के आरोप हैं। निखिल ने आरोप लगाया कि यह मामला प्रोफेशनल राइवलरी का है। उन्होंने कहा कि विजय को सबसे पहले फिरौती के लिए रोहित चोमल ने फोन किया था और 20 करोड़ की फिरौती मांगी थी।
 
निखिल का कहना है कि रोहित के बयान के आधार पर ही सोनिया को गिरफ्तार किया गया, जबकि माना जा रहा है कि डेटा रोहित के पास है। ऐसे में रोहित की गिरफ्तारी से पहले सोनिया की गिरफ्तारी कैसे कीजा सकती है।
सोनिया के भाई ने सवाल उठाते हुए कहा कि फिरौती का पैसा रोहित चोमल के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। क्या कोई अपराधी अपने अकाउंट में पैसा मंगाता है? निखिल ने कहा कि सोनिया जब जेल से बाहर आएगी तो सारी सच्चाई भी सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें
आईटी पंचायत में बोले मोदी, भारत की तकदीर तकनीक में