मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance to sell super luxury brand Balenciaga in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (19:00 IST)

सुपर लग्जरी ब्रांड Balenciaga को भारत में बेचेगा Reliance, समझौते पर किए हस्ताक्षर

सुपर लग्जरी ब्रांड Balenciaga को भारत में बेचेगा Reliance, समझौते पर किए हस्ताक्षर - Reliance to sell super luxury brand Balenciaga in India
नई दिल्ली। दुनिया के सुपर लग्जरी ब्रांड को भारतीय बाजारों में उतारने के लिए रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने बॉलेनसिएगा (Balenciaga) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दीर्घकालिक फ्रैंचाइज़ी समझौते के तहत आरबीएल भारत में बॉलेनसिएगा का एकमात्र भागीदार होगा।

स्पेनिश मूल के क्रिस्टोबल बॉलेनसिएगा ने कंपनी की शुरुआत 1937 में पेरिस से की थी। बॉलेनसिएगा फैशन की दुनिया में बड़ा नाम है, इसे मार्डन कपड़ों और फैशन में नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है। 2015 से डेमना, बॉलेनसिएगा की आर्टिस्टिक डायरेक्टर हैं और तभी से बॉलेनसिएगा नई ऊंचाइयां छू रहा है।

बॉलेनसिएगा के कलेक्शन में महिलाओं और पुरुषों के रेडी-टू-वियर कपड़े और एसेसरीज़ की बड़ी रेंज शामिल है।इस समझौते पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के एमडी दर्शन मेहता ने कहा, दुनिया में कुछ ही ब्रांडों ने वास्तव में बॉलेनसिएगा जैसी रचनात्मकता को अपनाया है।

उन्होंने अपने बेहतरीन और सरल क्रिएशंस के माध्यम से दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया है। देश में ब्रांड को पेश करने का सबसे उपयुक्त समय है क्योंकि भारतीय लग्जरी ग्राहक परिपक्व हो गए हैं और फैशन का उपयोग अपने व्यक्तित्व की रचनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
ChinaTaiwanCrisis: चीन ने ताइवान के पास दागीं 11 DF-17 मिसाइलें, दोनों देशों के बीच फिर बढ़ा तनाव (वीडियो)