शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Regional rural banks can offer gold loans up to Rs 2 lakh
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (07:47 IST)

सोने के बदले अब मिलेगा दो लाख रुपए तक का कर्ज

Regional rural banks
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा सोने के बदले दिए जाने वाले ऋण की मात्रा को दोगुना कर दिया है।
 
अब यह बैंक सोने के बदले दो लाख रुपए तक का ऋण दे सकेंगे बशर्ते पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो। रिजर्व बैंक ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इससे पहले इन बैंकों को एक लाख रुपए तक का स्वर्ण ऋण देने की अनुमति थी।
 
केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसने इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण की राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का फैसला किया है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पलानीसामी का शक्ति परीक्षण, विधायकों से क्या बोले पनीरसेल्वम...