सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI will boost capital in market
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (11:56 IST)

आरबीआई बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, डालेगा 12500 करोड़ रुपए की नकदी

आरबीआई बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, डालेगा 12500 करोड़ रुपए की नकदी - RBI will boost capital in market
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए अर्थव्यवस्था में 12500 करोड़ रुपए डालेगा। आरबीआई ने जानकारी दी है कि उसने ओएमओ के जरिए 28 फरवरी को कुछ सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने का निर्णय किया है।

यह खरीद नीलामी के जरिए की जाएगी। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि नकदी की मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद ओएमओ से व्यवस्था में नकदी डालने का फैसला किया गया है।

आरबीआई ने कहा है कि पात्र हिस्सेदार आरबीआई कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में बृहस्पतिवार के दोपहर तक अपनी पेशकश प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए जाएंगे और सफल हिस्सेदारों को अगले दिन की बैंकिंग अवधि में भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
क्या परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान, इमरान खान ने बुलाई बड़ी बैठक