मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Imran Khan nuclear bomb
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (12:25 IST)

क्या परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान, इमरान खान ने बुलाई बड़ी बैठक

क्या परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान, इमरान खान ने बुलाई बड़ी बैठक - Pakistan Imran Khan nuclear bomb
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को परमाणु मुद्दों पर निर्णय लेनेवाली एक शीर्ष इकाई की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन के शिविर को मंगलवार को निशाना बनाया था।
 
नेशनल कमांड अथॉरिटी नाम की इस इकाई के पास पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का नियंत्रण, अभियान से जुड़े हुए कमांड, तैनाती, अनुसंधान, विकास, रोजगार, अभ्यास और नीति का जिम्मा है। मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक में एनसीए की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया था।
 
इसके अलावा बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र भारत के साथ तनाव पर बातचीत करने के लिए बुलाई गई है।
 
गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
 
वहीं मंगलवार, 26 फरवरी को तड़के भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
युद्ध की आशंका, भारत-पाक के रास्ते आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वापस लौटीं, हवाई अड्डे बंद